AMIT LEKH

Post: हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

नरवल-बरवल पंचायत की 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला मुखिया सकीना खातून ने पंचायत सरकार भवन में ध्वजारोहण क़र तिरंगे को सलामी दी

राजकीय 10+2 हायर सेकंड्री स्कूल महुअर के स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी 

बगहा दो प्रखंड के राजकीय उच्च विद्यालय पचरूखा औऱ वेलनेस हेल्थ कार्यालय में वाल्मीकिनगर के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी इरशाद हुसैन ने झंडातोलन क़र तिरंगे को सलामी दी

पैकवलिया-मर्यादपुर पंचायत के सरपंच राजदेव यादव ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, हर्षोल्लास के साथ ग्रामीणों ने दी तिरंगे को सलामी 

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। महात्मा गाँधी की कर्मभूमि चम्पारण के बगहा में गाँव से लेकर शहर तक हर्षोल्लास के साथ 78 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।

85 वर्षीय महिला मुखिया सकीना खातून झंडात्तोलन करती हुई

इंडो नेपाल सीमा पर एसएसबी और बिहार पुलिस के जवानों ने झंडतोलन किया।वाल्मीकिनगर में गोलचौक, सर्किल ऑफिस, इमिग्रेशन ऑफिस, थाना, बैंक, गंडक बराज कंट्रोलरूम संतजेवीयर, सरस्वती शिशु मंदिर, राजकीय 10+2 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महुअर,

प्रभातफेरी निकलते महुअर विद्यालय के छात्र
फोटो : हरिलाल बैठा

ग्राम पंचायतराज पैकवलिया-मर्यादपुर के ग्राम कचहरी आदि जगहों/संस्थानों में हर्षोल्लास के साथ झंडारोहण किया गया।

ढ़ोल बाजे के साथ महुअर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आज़ादी का जश्न मनाया

वहीं, बगहा दो प्रखंड के राजकीय उच्च विद्यालय पचरूखा औऱ वेलनेस हेल्थ कार्यालय में वाल्मीकिनगर के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी इरशाद हुसैन ने झंडातोलन क़र तिरंगे को सलामी दीं तो वहीं दूसरी ओर नरवल बोरवल स्थित ऐतिहासिक पंचायत सरकार भवन में 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला मुखिया सकीना खातून ने ध्वजारोहण क़र तिरंगे को सलामी दीं।

पैकवलिया-मर्यादपुर के सरपंच राजदेव यादव ने भी लहराया तिरंगा फोटो : कमलेश

बताते चलें की बगहा-2 प्रखंड के महुअर विद्यालय के स्कूली छात्र-छात्राओं ने अहले सुबह विद्यालय के कार्य क्षेत्र में विशाल प्रभातफेरी का जुलुस निकालकर आमजनों को अपने राष्ट्रीय त्योहार का महत्त्व बताया। इस अवसर पर महुअर विद्यालय के प्रधानाध्यापक उमेश प्रसाद साह, सहायक शिक्षक धर्मेश कुमार तिवारी, मनोज कुमार, खुशबु कुमारी, किरण कुमारी, मन्नू पाण्डेय, निशा त्रिपाठी, संदीप कुमार यादव, रामनरेश बैठा आदि सहभागी रहे।

जश्न ए आज़ादी के इस अवसर पर स्कूली बच्चों के साथ ग्रामीणों औऱ शिक्षकों ने राष्ट्रगान के साथ स्वाधीनता दिवस समारोह में बढ़ चढ़कर शामिल हुए। इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानियों को नमन क़र सफ़ाई कर्मियों को सम्मानित किया गया।

Recent Post