जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
मामले की तफ्तीश में जुटा वन विभाग
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। शिकारीयों ने वीटीआर के गोबर्धना रघीया वन क्षेत्र में जंगली सूअर का शिकार किया है।
दरअसल वीटीआर के रघीया रेंजर उत्तम कुमार को गुप्त सुचना मिली थी की कोई शिकारी जंगली सूअर का मीट लेकर जा रहा है। सूचना मिलते हीं वन विभाग की टीम द्वारा स्नीफर डॉग के साथ ग्राम औरहिया के पास सघन वाहन चेकिंग किया गया।
इसी दौरान मोहन लाल उरांव पिता-तेजा उरांव ग्राम मद्रहनी थाना-भैरोगंज निवासी के पास जंगली सूअर का 2 किलो मांस उसके मोटरसाइकिल की डिग्गी से बरामद किया गया। लिहाजा प्रतिबंधित मांस के साथ स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल को भी जप्त किया गया है। आरोपी ने बताया है की उसे शिकार का मांस चंपापुर गाँव के मनोज उरांव ने दिया है। वनकर्मी मनोज उरांव के यहां भी पहुंचकर छापेमारी में जुटे हैं। वन विभाग की इस कार्रवाई टीम में वनपाल अंकित कुमार, वनरक्षी, राजकुमार, आनंद कुमार, चंदन कुमार व आकाश कुमार मौजूद रहे। घटना की जानकारी देते हुए वीटीआर रघीया के रेंजर उत्तम कुमार ने बताया कि वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत केस दर्ज़ क़र आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।