जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
रंग-बिरंगे पोशाक और हाथों में तिरंगा लिए बच्चे देशभक्ति के नारे और गीत गाते हुए सड़कों पर चलते हुए दिखे
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। देश भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78 वां स्वतंत्रता दिवस। इस मौके पर खासकर बच्चों में काफी उमंग देखा गया।
रंगबिरंगे पोशाक और हाथों में तिरंगा लिए बच्चे देशभक्ति के नारे और गीत गाते हुए सड़कों पर चलते हुए दिखे। वहीं वाल्मीकिनगर स्थित संत जेवीयर स्कूल में खेलकूद का वृहत आयोजन किया गया।
रंगोली के साथ 15 अगस्त से शुरू हुई खेल प्रतियोगिता का 15 अगस्त की शाम इसका समापन हो गया। संत जेवीयर स्कूल के एमडी अमरनाथ सिंह ने बताया कि हर बार राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।