AMIT LEKH

Post: अभाविप का महाविद्यालय सदस्यता अभियान आरंभ

अभाविप का महाविद्यालय सदस्यता अभियान आरंभ

विशेष ब्यूरो मोतिहारी सुशांत कुमार की रिपोर्ट :

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एम.एस. कॉलेज इकाई द्वारा शुक्रवार को सदस्यता अभियान शुरुआत की गई

न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण 

सुशांत सिंह

– अमिट लेख

मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज़)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एम.एस. कॉलेज इकाई द्वारा शुक्रवार को सदस्यता अभियान शुरुआत की गई।

इस अवसर पर अभाविप के नगर सह मंत्री मृदुल कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का महाविद्यालय सदस्यता अभियान इस वर्ष 16 अगस्त से 26 अगस्त तक चलेगा। इस सदस्यता अभियान में जुड़ने वाले छात्र एवं छात्राओं को साथ लेकर परिषद आगामी शैक्षणिक सत्र में विभिन्न प्रकार का कार्यक्रम आयोजित करेगा।

वही नगर विस्तारक सत्यम झा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के सदस्यों के माध्यम से कैंपस में विभिन्न तरह के रचनात्मक, आंदोलनात्मक और संगठनात्मक कार्यक्रम किए जाएंगे। महाविद्यालय ईकाई अध्यक्ष शशि कुमार सिंह ने कहा कि हमारा लक्ष्य शैक्षणिक संस्थानों से अधिक से अधिक छात्रों को संगठन से जोड़ना है। सोशल मीडिया प्रभारी वरुण कुमार ने कहा विद्यार्थी परिषद् विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। इस अवसर पर छात्रा अमृता कुमारी, अजित कुमार, आलोक कुमार, मरीज आलम, आशीष महतो, ज्योति कुमारी, अशिया प्रवीण, अदिति कुमारी आदि ने परिषद की सदस्यता ग्रहण की।

Recent Post