AMIT LEKH

Post: डॉक्टर मौमिता देवनाथ को न्याय दिलाने व डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर डॉक्टर हुये लामबंद

डॉक्टर मौमिता देवनाथ को न्याय दिलाने व डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर डॉक्टर हुये लामबंद

बेतिया से हमारे उप संपादक मोहन सिंह की रिपोर्ट :

चंपारण के डॉक्टरों का संगठन NIMA तथा IAMA के नेतृत्व में डॉक्टरों ने शनिवार को पूरे दिन सरकारी एवं गैर सरकारी अपना अपना क्लीनिक बंद रखा

संपादकीय डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। कोलकाता बलात्कार एवं हत्याकांड के पीड़िता डॉक्टर मौमिता देवनाथ को इंसाफ दिलाने और डॉक्टर को सुरक्षा देने की मांग को लेकर चंपारण के डॉक्टरों का संगठन NIMA तथा IAMA के नेतृत्व में डॉक्टरों ने शनिवार को पूरे दिन सरकारी एवं गैर सरकारी अपना अपना क्लीनिक बंद रखा।

शनिवार को ओपीडी रखा बंद

साथ हीं धरना-प्रदर्शन कर अपना आक्रोश जताया। आंदोलनकारी डॉक्टर पीड़ित डा. मौमिता को न्याय दिलाने एवं पूरे देश के डॉक्टर को ड्यूटी के दौरान सुरक्षा मुहैया कराने की मांग कर रहे थे। आंदोलन का नेतृत्व NIMA के अध्यक्ष डॉ शहनवाज कर रहे थे।

Recent Post