



जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
रामनगर के सोनखर में बियाडा में संचालित सीमेंट उद्योग में प्रतिदिन की तरह मजदूर काम करने पहुंचे तभी एक 4 फिट का कोबरा नजर आया
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। मॉनसून के सीजन में लगातार सांप निकल रहे हैं। इसी क्रम में एक विशाल कोबरा का सीमेंट ईंट उद्योग में निकलने से मजदूरों के बीच अफरा तफरी मच गई।

सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच घंटों मशक्कत के बाद जहरीले सांप का रेस्क्यू किया। बताया जा रहा है की रामनगर के सोनखर में बियाडा में संचालित सीमेंट उद्योग में प्रतिदिन की तरह मजदूर काम करने पहुंचे तभी एक 4 फिट का कोबरा नजर आया। जिसके बाद मजदूरों ने भागकर अपने मालिक से सांप के बारे में जानकारी दी। इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जब सांप का रेस्क्यू शुरू किया गया तो सांप बार बार फन उठा कर डंसने की कोशिश कर रहा था लिहाजा उसके रेस्क्यू में तकरीबन डेढ़ घंटे का समय लग गया। स्नेक कैचर कयामुद्दीन ने बताया की रेंजर ने मुझे सांप के रेस्क्यू के लिए भेजा। यह विशाल कोबरा सांप चार फीट लंबा था और बार बार काटने का प्रयास कर रहा था। इसी क्रम में वह ईंट के ढेर में घुसने लगा। तब काफी मशक्कत के बाद उसका रेस्क्यू किया और वापस वन क्षेत्र में ले जाकर छोड़ दिया।