जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
चिकित्सा पदाधिकारी और सीओ ने संयुक्त कार्यवाई किया
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा में दर्जनों अवैध निजी नर्सिंग होम धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं। इसी क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी ने सीओ के साथ गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक अवैध निजी नर्सिंग होम को सील किया साथ ही अस्पताल के एक कर्मी को गिरफ्तार भी किया गया है। बताया जा रहा है की बगहा दो प्रखंड के हरनाटांड में काफी दिनों से सोनू हेल्थ केयर नाम से एक निजी नर्सिंग होम संचालित किया जा रहा था जहां किसी अन्य डॉक्टर के नेम प्लेट का उपयोग किया जा रहा था। चिकित्सा पदाधिकारी राजेश कुमार नीरज ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई है। छापेमारी के दौरान अस्पताल से सर्जरी करने के कई उपकरण बरामद किए गए साथ ही एक कर्मी को भी गिरफ्तार किया गया है। डॉक्टर के नेम प्लेट के आधार पर उक्त चिकित्सक के डॉक्युमेंट्स की भी जांच पड़ताल की जा रही है। फिलहाल सीओ की मौजूदगी में अस्पताल को सीज कर दिया गया है और स्वास्थ्य विभाग की टीम अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है। इस निजी नर्सिंग होम के सीज किए जाने के बाद अवैध नर्सिंग होम संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।