AMIT LEKH

Post: निषाद समाज ने फूलन देवी जयंती धूमधाम से मनाया

निषाद समाज ने फूलन देवी जयंती धूमधाम से मनाया

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

जयंती समारोह में एमएलसी भीष्म साहनी भी पहुंचे 

जेडीयू एमएलसी भीष्म सहनी के नेतृत्व में आयोजित इस जयंती समारोह कार्यक्रम में लोगों की भारी भीड़ जुटी

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा में एकलव्य निषाद समाज ने वीरांगना फूलन देवी की जयंती समारोह धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में जिला के विभिन्न इलाकों से निषाद समाज के हजारों पुरुष औऱ महिलाओं ने शिरकत किया। जेडीयू एमएलसी भीष्म सहनी के नेतृत्व में आयोजित इस जयंती समारोह कार्यक्रम में लोगों की भारी भीड़ जुटी। बिहार के जदयू एमएलसी भीष्म सहनी ने कहा की वीरांगना फूलन देवी आयरन लेडी थीं और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछड़ों अतिपिछड़ों समेत गरीब तबके के लोगों के लिए जो आरक्षण दिया है वह आरक्षण हीं फूलन देवी के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है। बतादें की बिहार में 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर जहां बीजेपी औऱ राजद ने सभी 243 सीटों पर तैयारी शुरू क़र दिया है वहीं अब जेडीयू अतिपिछड़ों औऱ पिछड़ा समाज के साथ दलितों औऱ अल्पसंख्यक समाज को एक जुट करने के लिए ऐसे कार्यक्रमों के बहाने गोलबंदी तेज़ क़र दिया है। क्योंकि जदयू एमएलसी आरक्षण का दम भर रहें नीतीश कुमार को पिछड़े समाज के उत्थान का श्रेय देने से पीछे नहीं हट रहें हैं।

Comments are closed.

Recent Post