AMIT LEKH

Post: बगहा शहर के कई मुहल्लों के जल-जमाव से नगर परिषद का इलाका नरक में हुआ तब्दील

बगहा शहर के कई मुहल्लों के जल-जमाव से नगर परिषद का इलाका नरक में हुआ तब्दील

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

दरअसल नगर पालिका परिषद क्षेत्र के कई वार्डों में टूटे औऱ गड्ढे में तब्दील सड़क के कारण सालों भर जल जमाव की स्थिति बनी रहती है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। हल्की बरसात में हीं शहर के कई मुहल्लों में जल-भराव हो गया है। गंदे पानी के कारण नगर परिषद का इलाका नरक में तब्दील हो गया है।

फोटो : नसीम खान “क्या”

दरअसल नगर पालिका परिषद क्षेत्र के कई वार्डों में टूटे औऱ गड्ढे में तब्दील सड़क के कारण सालों भर जल जमाव की स्थिति बनी रहती है, बजबज़ा रहीं जाम नालियों के कारण ड्रेनेज़ सिस्टम पर सवाल खड़े हो रहे हैं। लिहाजा अनुमंडल अस्पताल से सटे कमलनाथ तिवारी रोड में हनुमानगढ़ी को जोड़ने वाले मोहल्ले में जल जमाव को लेकर नगर वासियों ने विरोध प्रदर्शन किया है और सड़क समेत नाली निर्माण की मांग किया जा रहा है। नगर वासियों कहना है कि अगर सड़क और नाली नहीं बना तो लोग चरमबद्ध आंदोलन करेंगें क्योंकि यह रास्ता हनुमान मंदिर रोड होकर गुजरता है इतना ही नहीं पंडित उमाशंकर तिवारी महिला कॉलेज ,पक्की बावली बाबा विश्वम्भर नाथ मंदिर औऱ सोझी घाट को जाने वाली यह मुख्य सड़क वर्षों से बदहाल है। जिससे आने-जाने वाले स्कूली बच्चे बच्चियों औऱ ग्रामीणों को जलजमाव से भारी परेशानी होती है। बतादें की बगहा शहर का लाइफ लाइन कहे जाने वाले इस नवकी बाज़ार सड़क पर जल जमाव से लोग लम्बे समय से परेशान हैं औऱ शिकायत के बावजूद इस ओर नगर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है लिहाजा लोग गोलबंद होकर सिस्टम के विरोध में सड़कों पर उतर आये हैं।

Recent Post