जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के मिरजावा पंचायत के लहरनिया वार्ड नंबर चार में रविवार की रात लगभग लगभग एक बजे अज्ञात अपराधियों के द्वारा घर तोड़कर गृहस्थी का सामान लूटपाट कर लिया।
सूचना मिलते ही 112 पुलिस टीम पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल की। मामले को लेकर पीड़ित गृहस्वामी के द्वारा थाने में लिखित शिकायत की गई है। मिली जानकारी के अनुसार लहरनियां वार्ड तीन निवासी मोहम्मद रोजित एवं मोहम्मद अजीज के फूस घर को कुछ अज्ञात अपराधियों ने देर रात्रि में तोड़ दिया और उसमें रखे गृहस्थी का सारा सामान लूट लिया। परिजनों के द्वारा चिल्लाने की आवाज पर स्थानीय ग्रामीण को जुटते देख सभी अज्ञात अपराधी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। ग्रामीणों के अनुसार करीब बारह पन्द्रह की संख्या में तांडव कर रहे अपराधी हथियार से लैस थे। उन लोगों ने भय फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की थी। घटना के दौरान शोर होने पर अपराधी सामान भी लूट कर फरार हो गए। घटना के बाद डरे-सहमे पीड़ित गृहस्वामी ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना से संबंधित किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।