जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
सभी जवानों का वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज जारी
जवानों ने लगाया आरोप खाना में गुणवत्ता को लेकर यह घटना घटी
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के वीरपुर में रविवार की देर संध्या में इंडो-नेपाल बॉर्डर से सटे भीमनगर स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की बारहवीं एवं पन्द्रहवीं बटालियन में ट्रेनिंग के लिए आए लगभग दो सौ जवान का वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर में सभी ट्रेनी जवान भोजन किए थे। देर शाम में अचानक सभी की तबियत बिगड़ने लगी है। जवानों क़ो उलटी और दस्त शुरू हो गई। रात ग्यारह बजे तक लगभग दौ सौ पचास जवान अनुमंडलीय अस्पताल वीरपुर भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है। पूरे बिहार के सभी जिले से करीब चार सौ पीएसआई जवान सुपौल के वीरपुर में ट्रेनिंग कर रहे है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक महकमा में हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी मिलते ही वीरपुर एसडीएम नीरज कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित तमाम आलाधिकारी अस्पताल पहुंचे। जवानों के भीड़ के बीच ट्रेनिंग कर रहे जवानों ने बताया कि लगातार ट्रेनिंग के दौरान खाना खराब मिल रहा था और इस खाने का लगातार जवानों के द्वारा विरोध किया जा रहा था। जिससे आज खाना के बाद ट्रेनिंग कर रहे जवानों की तबियत बिगड़ने लगी और इस दौरान ज़ब वहां जवान पहुंचे तो खाना बनाने की जगह पर सल्फास की पुड़िया देखी गई। सभी जवानों का स्थिति खतरे से बाहर है।