AMIT LEKH

Post: नवसृजित प्राथमिक विद्यालय का वेंटिलेशन तोड़ सामान की चोरी

नवसृजित प्राथमिक विद्यालय का वेंटिलेशन तोड़ सामान की चोरी

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

“कुशहा पंचायत अंतर्गत मयुरवा वार्ड नंबर एक में अवस्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मुस्लिम टोला मयुरवा पश्चिम में बीते रात अज्ञात चोरों ने कार्यालय से सामान व अभिलेख चुरा लिया”

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के कुशहा पंचायत अंतर्गत मयुरवा वार्ड नंबर एक में अवस्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मुस्लिम टोला मयुरवा पश्चिम में बीते रात अज्ञात चोरों ने कार्यालय से सामान व अभिलेख चुरा लिया। मामले को लेकर विद्यालय के एचएम नदीम अहमद ने थाने में लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।

 

एच.एम. ने दिया थाने में आवेदन

उन्होंने दर्ज शिकायत में कहा कि मंगलवार को कार्यालय कक्ष को खोला गया तो पाया कि उसमें रखे हुए एक स्टैंड फैन, तीन बोरा एक सौ पचास किलो चावल एवं अन्य अभिलेख नही था एवं एक वर्ग कक्ष का ताला भी टूटा हुआ पाया गया। ऐसा प्रतीत होता कि कार्यालय कक्ष के ताला को भी तोड़ने की कोशिश की गई लेकिन ताला नही टूटा और कार्यालय कक्ष के भेंटीलेशन से अंदर घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस आवेदन के आलोक में मामले की छानबीन में जुट गई है। इधर,स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। असामाजिक तत्वों द्वारा विद्यालय परिसर में घुसकर जहां-तहां शौच भी कर दिया जाता है। जिससे छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। ग्रामीणों ने चोरी के उद्भेदन कर शीघ्र ही असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने तथा दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। ताकि यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का भविष्य बर्बाद न हो।

Recent Post