AMIT LEKH

Post: सड़क किनारें मिला अधेड़ व्यक्ति का शव

सड़क किनारें मिला अधेड़ व्यक्ति का शव

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

अज्ञात व्यक्ति की शिनाख्त संवाद प्रेषण तक नहीं हो पाया था 

बहत्तर घंटे तक सब सदर अस्पताल शीत गृह में रखा जाएगा शव

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत जदिया थाना इलाके के कुपाड़ी मोड के समीप एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला है। जिससे आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी। पुलिस शव को जख्मी हालत में समझ कर अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज पहुंचाया। जहां, ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने मेडिकल जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल अज्ञात व्यक्ति का पता नहीं चल सका है। रविवार की देर रात जदिया थाना इलाके के सड़क किनारे कुपाड़ी मोड़ के समीप लावारिस अवस्था में अज्ञात अधेड़ पड़ा मिला। जिसको डायल 112 की पुलिस समझी कि कोई व्यक्ति जख्मी हालात में पड़ा है और उसे उठा कर अपनी गाड़ी से त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी तैनात चिकित्सक ने जब अज्ञात व्यक्ति का मेडिकल जांच किया तो उसकी मौत हो चुकी थी। अभी तक अज्ञात व्यक्ति की पहचान नहीं चल सका है। जदिया थानाअध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि आसपास के इलाके में इसके फोटो को सर्कुलेट किया गया है ताकि इसकी पहचान हो सके। उन्होंने कहा शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल सुपौल में कराया जाने के लिए कागजी प्रक्रिया की जा रही है। शव पहचान के लिए बहत्तर घंटे तक सदर अस्पताल शीत गृह सुपौल में रखा जाएगा।

Recent Post