महराजगंज से जिला ब्यूरो तैयब अली चिश्ती की रिपोर्ट :
पांच अभियुक्त गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में सामान बरामद
टेंपू में बैठकर दिनभर करते थे रेकी, रात को वारदात
जनपद महराजगंज में चोरी के मामले में महत्वपूर्ण सफलता
न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज
तैयब अली चिश्ती
– अमिट लेख
महराजगंज, (ए.एल.न्यूज़)। अभी तक आपने बाइक और कार सवार चोर और लुटेरों के गैंग और उनकी वारदातों के बारे में सुना होगा, लेकिन जनपद महाराजगंज पुलिस के हत्थे एक टेंपू वाले चोरों का गैंग हत्थे चढ़ा है। सुनने में अजीब होगा लेकिन हकीकत में यह चोर गैंग टेंपू में बैठकर घरों की रेकी करते थे और साफ्ट टारगेट पाकर वारदात को अंजाम देते थे। जनपद पुलिस की थाना सिंदुरिया और घुघली की पुलिस के साथ स्पेशल टीमों ने गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गये अभियुक्तो से पूछताछ कर पुलिस विधिक कार्यवाही कर रही है।
सिंदूरिया और घुघली में हुई थी चोरी :
ग्राम सभा बड़हरा मीर में 29.08.2024 को अज्ञात चोरों द्वारा तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। चोरों ने घरों से करीब 50 हजार का माल जिसमें नकदी, जेवर और मोबाइल फोन पार कर दिये थे। एक साथ एक रात में हुई तीन घरों में चोरी की वारदात से हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने इस मामले के खुलासे के लिये पुलिस टीमों को लगा दिया। इसके चलते थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपदीय सर्विलांस टीम, स्वाट टीम और एसओजी टीम के सहयोग से पाँच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और बड़ी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया गया है। घटना के संबंध में थाना सिन्दुरिया में मु0अ0सं0 251/24, धारा 331(4), 305(ए), BNS दर्ज किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्तों में अभियुक्त मुर्तजा हुसैन पूर्व में गोकशी और एनडीपीएस समेत कई आपराधिक प्रकरणों में जेल में रह चुका है और कई प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन हैं। यह गिरोह विभिन्न ग्रामसभाओं में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। अभियुक्तों के खिलाफ थाना घुघली में भी चोरी का मामला पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों ने घुघली के गोपाला गांव में बीती 11 अगस्त को घर में चोरी की थी।
यह था वारदात का अंदाज :
मुख्य रूप से मुर्तजा गिरोह बनाकर संगठित होकर अपराध करता है जिसमें मुर्तजा के द्वारा (1)अरविन्द दुबे पुत्र स्व. रामजीत दुबे उम्र करीब 55 वर्ष निवासी रेहरा टोला महुलानी थाना परसा मलिक जनपद महराजगंज (2)दिलशाद पुत्र सिकन्दर उम्र करीब 22 वर्ष निवासी दुर्गजोत बन्जारा टोला थाना बखीरा जनपद संतकबीर नगर (3)मुशाहिद पुत्र धुमई उम्र करीब 30 वर्ष निवासी दुर्गजोत बन्जारा टोला थाना बखीरा जनपद संतकबीर नगर (4)खुर्शीद पुत्र कटारे उम्र करीब 55 वर्ष निवासी दुर्गजोत बन्जारा टोला थाना बखीरा जनपद संतकबीर नगर को साथ लेकर रात्रि के समय में टेम्पू से जनपद स्तर में विभिन्न ग्रामसभा में घूम फिरकर रेकी करते हैं व किसी भी खाली घर को पाकर घर से सामान चोरी कर टेम्पू जिसमें सवारी भरकर लेकर जाते हैं उससे सामान रखकर निकल जाते थे। अरविन्द दूबे उपरोक्त के पास टेम्पू है जिसे चलाकर वह अपना जीविकोपार्जन दिन में करता था व रात्रि के समय गिरोह में साथ होकर अपनी टेम्पू से रेकी का कार्य करता था अन्य तीनो क्रमश 1.दिलशाद 2.मुशाहिद 3.खुर्शीद उपरोक्त लकडी काटने का काम जानते है व रात्रि के समय किसी भी सुनसान स्थान से कोई अच्छा पेड पाकर काट लेते थे व पुनः अरविन्द दूबे से सम्पर्क कर रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाकर टेम्पू से लेकर चले जाते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण :
दिनांक 05.09.2024 को समय 00:31 बजे ग्राम मोहनापुर टोला बगहिया मोड से गिरफ्तार किए गए अभियुक्त:
1. अरविन्द दुबे (उम्र करीब 55 वर्ष), निवासी रेहरा टोला महुलानी, थाना परसा मलिक, जनपद महराजगंज।
2. मुर्तजा हुसैन (उम्र करीब 62 वर्ष), निवासी धनेवा धनेई टोला सुकठिया, थाना कोतवाली सदर, जनपद महराजगंज।
3. दिलशाद (उम्र करीब 22 वर्ष), निवासी दुर्गजोत बन्जारा टोला, थाना बखीरा, जनपद संतकबीर नगर।
4. मुशाहिद (उम्र करीब 30 वर्ष), निवासी दुर्गजोत बन्जारा टोला, थाना बखीरा, जनपद संतकबीर नगर।
5. खुर्शीद (उम्र करीब 55 वर्ष), निवासी दुर्गजोत बन्जारा टोला, थाना बखीरा, जनपद संतकबीर नगर।
बरामदगी :
– 01 टेम्पू (संख्या UP56AT3386)
– 03 मोबाइल फोन
– 03 ज्वेलरी की वस्तुएं (विभिन्न धातु की)
– 27,010 रुपये नकद
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम :
1. उपनिरीक्षक श्री योगेश सिंह – एसओजी प्रभारी
2. उपनिरीक्षक श्री मनीष पटेल – स्वाट टीम प्रभारी
3. उपनिरीक्षक श्री अजीत प्रताप सिंह – प्रभारी सर्विलांस टीम
4. उपनिरीक्षक साकिर सिकन्दर अली – थाना सिन्दुरिया
5. उपनिरीक्षक श्री मनोज यादव – थाना घुघली
6. हेड कांस्टेबल कुतुबद्दीन – एसओजी टीम
7. हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र त्रिपाठी – एसओजी टीम
8. हेड कांस्टेबल कैलाश द्विवेदी – एसओजी टीम
9. हेड कांस्टेबल राजेश यादव – थाना सिन्दुरिया
10. हेड कांस्टेबल अमित सिंह – सर्विलांस टीम
11. हेड कांस्टेबल चन्द्रशेखर – सर्विलांस टीम
12. कांस्टेबल सूरज गुप्ता – सर्विलांस टीम
13. कांस्टेबल राजीव यादव – स्वाट टीम
14. कांस्टेबल रामअशीष यादव – एसओजी टीम
15. कांस्टेबल दीपक – स्वाट टीम
16. कांस्टेबल राजवीर पाठक – स्वाट टीम
17. कांस्टेबल मनोहर – थाना घुघली