AMIT LEKH

Post: मनचले युवक ने मारपीट कर जबरदस्ती अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया

मनचले युवक ने मारपीट कर जबरदस्ती अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

मनचले युवक ने प्रेमी युगल को पकड़ मारपीट कर अश्लील वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल किया

समाज को लज्जित कर शर्मसार किया

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के करजाईन थाना क्षेत्र के जगदीशपुर वार्ड नंबर छः में बहुत ही शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां गांव के कुछ लोगों ने समाज को लज्जित और शर्मसार करने का काम किया है। यहां के कुछ युवकों ने अठाईस अगस्त देर रात्रि में मेला घूमने आए एक युवक को पकड़ लिया और फिर उससे जबरन उसका फोन छीनकर उसके प्रेमिका को फोन कर बहाना बनाकर आखं बांधकर प्रेमी के पास लाया फिर प्रेमी जोड़ी को नंगा कर उसकी पिटाई किया और वीडियो बनाया। इसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में प्रेमी -प्रेमिका नंगी अवस्था में नजर आ रहे हैं। और मारपीट न करने की गुजारिश कर रहे हैं। हालांकि वहीं इस मामले को लेकर वीडियो में दिख रहे प्रेमी युगल से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि गांव के ही कुछ मनचले लड़के ने मेरे बॉयफ्रैंड के नंबर से फ़ोन कर दरवाजे पर बुलाया और जैसे हम अपने दरवाजे से बाहर निकले तो मेरे मुंह पर कपड़ा डाल दिया और पास के एक स्कूल में ले गया। वहां गए तो हमने देखा कि जिससे हम प्रेम करते थे उसे भी बांधकर पहले से रखा है उसके बाद हम दोनों को काफी मारा पीटा गया और गाली गलौज करने लगा और मेरे बदन से कपड़ा खींचने लगा और पूरी तरह हम दोनों को नंगा करके वीडियो बनाने लगे। फिर सुबह में पता चला कि मेरा वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है।जिसके बाद घटना के बारे में हम अपने परिजनों को बताए और फिर इस घटना के संदर्भ में थाना में आवेदन दिया और उचित कार्रवाई करने की मांग किया। यह पूरा मामला के इतने दिन बीत जाने के बाद ही अभी तक इस मामले में किसी भी गिरफ़्तारी नहीं हुई है। इतना ही नहीं इस मामले में पुलिस कोई तत्परता भी नहीं दिखा रही है।

कोर्ट :

उधर, इस मामले में पूछने पर करजाईन थानाध्यक्ष लालजी प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के बाद गांव के लोगों ने दोनों की शादी एक दूसरे से करा दिया। जिसके बाद पीड़िता के पति कि लिखित शिकायत पर दस नामजद आरोपियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है।एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जबकि नौ नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। और कहा कि दोनों महादलित समाज से हैं।

Recent Post