AMIT LEKH

Post: शिक्षक दिवस पर डीएम ने एचएम को किया सम्मानित

शिक्षक दिवस पर डीएम ने एचएम को किया सम्मानित

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

डीएम ने कहा शिक्षा के क्षेत्र में इनकी भूमिका सराहनीय एवं अनुकरणीय

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। भारत रत्न व पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस (शिक्षक दिवस) के अवसर पर कलक्ट्रेट सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम अयोजित हुआ।

एच.एम. मंसूर आलम को सम्मानित करते जिलाधिकारी

कार्यक्रम में जिलाधिकारी कौशल कुमार ने उच्च विद्यालय त्रिवेणीगंज के एचएम मंसूर आलम को अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सम्मानित शिक्षकों को बधाई देते हुए शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को सराहनीय एवं अनुकरणीय बताया। उन्होंने कहा कि सम्मानित शिक्षकों ने समर्पित एवं निष्ठावान शिक्षक के रूप में समाज में शिक्षा का अलख जगाने तथा छात्र छात्राओं के बेहतर भविष्य के निर्माण हेतु सतत प्रयत्नशील रहे। उनके अमूल्य योगदान को देखते हुए सरकार द्वारा सम्मान दिया गया है जो जिला के लिए भी गौरव एवं सम्मान की बात है। जिलाधिकारी के हाथों सम्मान पाकर शिक्षक एवं परिवार के सदस्यगण अत्यंत खुश एवं उत्साहित थे।

Recent Post