AMIT LEKH

Post: वाहन जांच के दौरान पुलिस पुब्लिक में हाथापाई

वाहन जांच के दौरान पुलिस पुब्लिक में हाथापाई

वाहन जांच के दौरान पुलिस पुब्लिक में हाथापाई

सूत्रों की माने तो पुलिस पुब्लिक के बीच हाथापाई और धक्का मुक्की भी हुई है

नयागांव रामपुर के मुखिया पति शेषनाथ बिन पर सरकारी कार्य मे बाधा डालने का आरोप लगाते हुए उन्हें हिरासत ले लिया गया है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान क्या

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा-वाल्मीकिनगर मुख्य सड़क मार्ग एनएच 727 स्थित एसएसबी कैम्प के समीप वाहन जांच के दौरान पुलिस पुब्लिक के बीच झड़प हो गई।

फोटो : नसीम खान “क्या”

सूत्रों की माने तो पुलिस पुब्लिक के बीच हाथापाई और धक्का मुक्की भी हुई है। घटना की सूचना पर कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग का सहारा भी लिया है। बतादें की बगहा प्रखंड 2 के नयागांव रामपुर के मुखिया पति शेषनाथ बिन पर सरकारी कार्य मे बाधा डालने का आरोप लगाते हुए उन्हें हिरासत ले लिया गया है।

छाया : अमिट लेख

बताया जा रहा है कि वाहन जांच के दौरान मुखिया पति पुत्र से पुलिस की कहा सुनी हो गई जिसके बाद मुखिया पति शेषनाथ बिन और उसके समर्थक घटनास्थल पर पहुंच गए और पुलिस के साथ उलझ गए। घटना की सूचना पर कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराने में जूट गई हैं। घटना के कारण कई घंटों तक सड़क पर यातायात बाधित रही। समाचार लिखे जाने तक मामला नियंत्रण में बताई जा रही है।

Recent Post