अरेराज से अनुमंडल संवाददाता ऋषभ मिश्रा की रिपोर्ट :
विद्यालय शिक्षा समिति व छात्र संसद की सहमति से यह कार्य संभव हो पा रहा है
न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण
ऋषभ मिश्रा
– अमिट लेख
अरेराज, (ए.एल.न्यूज़)। प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय भेलानारी में विद्यालय का अपना पोषण वाटिका होगा। जिसकी तैयारी विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मदन मोहन नाथ तिवारी द्वारा शुरू कर दी गई है। विद्यालय के ही प्रांगण में खाली पड़े जमीन की जुताई कर मजदूरों के द्वारा पोषण वाटिका बनाने के लिए तैयार किया जा रहा है। दो से तीन माह के अंदर
पोषण वाटिका में उगाए गए साग सब्जी का स्वाद विद्यालय के बच्चे चखेंगे। राज कुमार, प्रखंड साधन सेवी पीएम पोषण योजना ने बताया की मध्याह्न भोजन निदेशालय पटना के निर्देश पर पोषण वाटिका के निर्माण में विद्यालय परिवार जुट गया है। विद्यालय शिक्षा समिति व छात्र संसद की सहमति से यह कार्य संभव हो पा रहा है। श्री कुमार ने बताया की कुपोषण एक बड़ी चुनौती है। इससे निपटने के लिए मध्याहन भोजन में पोषक तत्वों से युक्त फल सब्जियों को शामिल करना अनिवार्य है।प्रखंड के जिन सरकारी विद्यालयों में एमडीएम की सुविधा है वहां आदर्श पोषण वाटिका का निर्माण कराया जाएगा। यह पोषण वाटिकाएं पूर्ण रूप से जैविक तरीके से लगाई जाएंगी। पोषण वाटिका में जिन सब्जियों को उगाया जाएगा उन्हें एमडीएम में भोजन तैयार करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।