जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
कुप्पाघाट भागलपुर से पधारे अध्यात्म मर्मज्ञ स्वामी प्रमोद जी महाराज
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के मचहा वार्ड नंबर चौदह में सामाजिक चिंतक किसुनधन यादव के निज आवास पर आयोजित दो दिवसीय संतमत सत्संग एवं ध्यानाभ्यास में प्रथम दिन मंगलवार को महर्षि मेंही आश्रम भागलपुर कुप्पाघाट से अध्यात्म मर्मज्ञ स्वामी प्रमोद जी महाराज पधारें।
उन्होंने अपने सारगर्भित प्रवचन में सत्संग प्रेमियो को कहा साधो भाई जीवत ही करो आसा जीवत समझे जीवत बूझे जीवत मुकुति निवासा जीवत करम की फांस न काटी मुये मुक्ति की आसा कहा जब तक जिंदा रहो तब तक ईश्वर को पाने की आशा रखो, समझ-बूझ जीवन के साथ है। मुक्ति भी जीवन में ही संभव है। अगर तुमने अपने जीवन में अपने बंधन नहीं तोड़े करम का फंदा नहीं काटा तो मरने के बाद मुक्ति पाने की क्या आशा रखते हो। यह भ्रम है कि आत्मा शरीर से निकल कर भगवान में मिल जाएगी। अगर वह अब मिल गया तो तब भी मिलेगा, नहीं तो तुम्हें यमपुरी में ही रहना पड़ेगा। सत्य को आज पकड़ो, सतगुरू को आज पहचानो, सत-नाम पर आज आस्था रखो, ‘कबीर’ कहते हैं कि हम तो साधना के दास हैं क्योंकि अंत में साधना ही काम आती है। मौके पर सेवा निवृत्त शिक्षक सीताराम यादव,सेवा निवृत्त शिक्षक शिवनारायण यादव,सेवा निवृत्त शिक्षक उमेश प्रसाद सिंह, तारणी प्रसाद यादव ,जयकृष्ण यादव, उर्मिलेश कुमार,भागवत यादव,मनोज यादव,जयप्रकाश यादव,जयकुमार यादव, प्रमोद यादव, ब्रमदेव यादव, उपेंद्र यादव, प्रदीप कुमार, पैक्स अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, दीपक कुमार, श्रवण कुमार, राकेश कुमार, दिलेन कुमार, मिथिलेश यादव, सौरभ, सुमन, प्रवेश सहित ग्रामवासी मौजूद थे।