AMIT LEKH

Post: 21 सौ कुंवारी कन्याओं के द्वारा निकला भव्य कलश यात्रा

21 सौ कुंवारी कन्याओं के द्वारा निकला भव्य कलश यात्रा

आचार्य धर्मनाथ तिवारी के द्वारा मंत्रोच्चारण कर जल बोझी का कार्यक्रम हुआ वही चोरमा गिरी टोला बांकीपुर होते हुए भव्य कलश यात्रा यज्ञ स्थल पर पहुंचा

हमारे प्रतिनिधि की रिपोर्ट :
– अमिट लेख
पकड़ीदयाल, (पप्पू पंडित)। प्रखंड क्षेत्र के चोरमा बाबा जलेश्वर नाथ शिव मंदिर के प्रांगण में श्री श्री 1008 अभिषेकत्मक श्री रूद्र महायज्ञ मे 21सौ कुंवारी कन्याओं ने लिया भाग। इस कलश यात्रा में हजारों की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। यजमान चंद्रिका राय अरुण केसरी नागेंद्र सहनी रामसोगारथ साह रामनारायण केसरी इस महायज्ञ में यज्ञ मंडप में बैठकर आचार्य के द्वारा पूजा पाठ करेंगे।

कलश यात्रा बाबा जलेश्वर नाथ शिवमंदिर चोरमा के प्रांगण से होते हुए रामबन थरभितिया नवादापुल के नीचे कछुआ नदी में आचार्य धर्मनाथ तिवारी के द्वारा मंत्रोच्चारण कर जल बोझी का कार्यक्रम हुआ। वही चोरमा गिरी टोला बांकीपुर होते हुए भव्य कलश यात्रा यज्ञ स्थल पर पहुंचा। इस महायज्ञ में विशाल हाथी ऊट और 11 घोड़ा एवम बगहा से झांसी दिखाने वाले मौजूद रहे। वही बाबा के भक्ति गीत पर सभी भक्तों ने झूम उठा। यह कलश यात्रा एक 11 किलोमीटर दूरी तय की गई। इस संदर्भ में बाबा नवल दास ने बताया कि श्री श्री 1008 अभिषेकत्मक श्री रूद्र महायज्ञ विश्व कल्याण के लिए हो रहा है। और पकड़ीदयाल प्रखंड में ऐसा कलश यात्रा शोभा यात्रा पहली बार देखने को मिला। भक्तों की लंबी कतार 2 किलोमीटर तक लगी थी। 5 पंचायत के ग्राम वासी इस महायज्ञ में उपस्थित थे और जिस मार्ग से शोभायात्रा निकला सभी मार्गों पर ग्राम वासियों ने पैदल चल रहे कन्याओं के लिए सड़क पर पानी का छिड़काव किया था। जगह-जगह फलाहार और शरबत की व्यवस्था की गई थी। इतनी कड़ी धूप में भी लगातार 11 किलोमीटर तक सभी भक्तों ने शोभायात्रा में भाग लिया और सफल बनाया। कलश यात्रा में मुखिया पति विजय दास सुबोध यादव शंभू दादा अजय यादव छोटू राय जगदीश केसरी, लल्लन भगत, उपप्रमुख छोटू चौरसिया, दासरत्न बाबूलाल राय, अमित केसरी, संदीप केसरी, प्रमोद केसरी, अमरनाथ केसरी के साथ हजारों की संख्या में भक्त उपस्थित रहे।

Comments are closed.

Recent Post