प्रमोद जायसवाल ने सिसवा बाजार में पिछले 8 दिनों से लाइट की अधिक कटौती से आमजन को होने वाली दिक्कतों की शिकायत जिलाधिकारी महराजगंज से की
महराजगंज में हमारे प्रतिनिधि अजहरुद्दीन अंसारी :
– अमिट लेख
महराजगंज, (उत्तर प्रदेश)। आज दिनांक 20-4-2023 को बुद्धा सभागार महराजगंज में आयोजित जिला पीस कमेटी में जिलाधिकारी महराजगंज सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में पूरे जनपद के अधिकारी गण व जनपद के समाजसेवी व गणमान्य लोग उपस्थित हो कर आगामी त्योहारों पर शांति व सौहार्द बनाये रखने के लिए अपने सुझाव रखे।
इस बैठक में जिला महामंत्री उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल प्रमोद जायसवाल ने सिसवा बाजार में पिछले 8 दिनों से लाइट की अधिक कटौती से आमजन को होने वाली दिक्कतों की शिकायत जिलाधिकारी महराजगंज के समक्ष रखी।
जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने विद्युत अधीक्षण अभियंता वाई. पी. सिंह को जरूरी कारवाई करते हुए बिजली आपूर्ति के लिए निर्देशित किया। इस दौरान काशीनाथ सिंह जी, शिबू बनारसी, अशोक यादव, इफ्तखार उर्फ टुनटुन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन समशूल उदा हक ने किया।