AMIT LEKH

Post: कॉमरेड सीताराम येचुरी के निधन भारतीय राजनीति के लिए बड़ी क्षति : माले

कॉमरेड सीताराम येचुरी के निधन भारतीय राजनीति के लिए बड़ी क्षति : माले

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह की रिपोर्ट :

कॉमरेड सीताराम येचुरी के निधन की खबर सुनकर गहरा सदमा लगा है

संपादकीय डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। भाकपा माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता और माले जिला कमिटी सदस्य सुनील कुमार राव ने कहा कि कॉमरेड सीताराम येचुरी के निधन की खबर सुनकर गहरा सदमा लगा है। लोकतंत्र, संघीय ढांचे और बहुलतावादी सांस्कृतिक ताने-बाने की रक्षा के लिए लड़ने वाले हर भारतीय के लिए उनका निधन इस महत्वपूर्ण समय में एक बड़ी क्षति है। उनके परिवार और सीपीआईएम के साथियों सहित भाकपा माले की तरफ से गहरी श्रद्धांजलि अर्पित किया, कामरेड सीताराम येचुरी को लाल सलाम।

Comments are closed.

Recent Post