जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण का एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मूखीकरण कार्यशाला आयोजन किया गया
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। शहर के जिला ग्रामीण निबंधन एवं परामर्श केंद्र में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण ) लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण का एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मूखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिस कार्यक्रम में सुपौल जिलाधिकारी कौशल कुमार, जिला उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार पहुंचे। वही कार्यशाला का विधिवत शुरुआत डीएम ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस कार्यशाला में खास बात यह देखने को मिला कि जहां जिले के एक सौ चौहत्तर पंचायत के मुखिया को शामिल होने का पत्र भेजा गया। लेकिन कार्यशाला में तीन ब्लॉक प्रतापगंज, छातापुर और बसंतपुर प्रखंडो के उन्चास पंचायत के मुखिया को शामिल होना है।
लेकिन महज आधा की संख्या में मुखिया कार्यशाला में हिस्सा लिया। जिला स्वच्छता के जिला समन्वक सोनम कुमारी ने बताया कि ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के लिए निर्मित परिसंम्पति का सफल संचालन एवं स्थायित्व को लेकर जानकारी दी गई।उन्होंने कहा कि आगामी सत्रह सितंबर से दो अक्टूबर के बीच स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़ा मनाया जायेगा।