AMIT LEKH

Post: तेज़ रफ़्तार स्कार्पियो की ठोकर से मज़दूर की मौके पर मौत

तेज़ रफ़्तार स्कार्पियो की ठोकर से मज़दूर की मौके पर मौत

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

शौच के लिए जा रहे एक मजदूर को तेज रफ्तार स्कार्पियो ने मारा ठोकर मौके पर दम तोड़ा 

गुरुवार की घटना, जांच में जुटी पुलिस

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के निर्मली थाना क्षेत्र अंतर्गत मंझारी एनएच सत्ताईस पर अज्ञात वाहन की टक्कर से होटल में कार्य कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई। इधर घटना की जानकारी मिलते ही निर्मली थाना पुलिस घटनास्थल पहुंचकर पुलिस छानबीन में जुट गई है।मृतक मधुबनी जिले के खुटौना थाना क्षेत्र अंतर्गत खुशहलपट्टी निवासी रामचलीतर साह है जो बीते दस वर्षो से पूजा राय नामक होटल में मजदूरी करता था।होटल मालिक के जानकारी देते हुए बताया कि आज गुरुवार को वह शौचालय करने जा रहा था इसी दौरान दरभंगा से पूर्णिया की ओर जा रही अज्ञात स्कॉर्पियो ने उसे टक्कर मार दिया।जिससे घटनास्थल पर ही उनका मौत हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कागजी प्रक्रिया की जा रही है

Comments are closed.

Recent Post