AMIT LEKH

Post: राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने को लेकर जागरूकता हरी झंडी दिखा कर रवाना किया

राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने को लेकर जागरूकता हरी झंडी दिखा कर रवाना किया

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

गुरुवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनंत सिंह ने राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के उदेश्य को लेकर जागरूकता रथ हरी झंडी दिखा कर रवाना किया

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के जिला व्यवहार न्यायालय परिसर से गुरुवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनंत सिंह ने राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के उदेश्य को लेकर जागरूकता रथ हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस मौके पर सभी अपर सत्र न्यायाधीश एवं सभी न्यायिक दंडाधिकारी मौजूद रहे। जागरूकता रथ से सुलहनीय आपराधिक वाद, बैंकिग वित्तीय ऋण पर लगने वाले ब्याज से छूट पाते हुए निपटारा समेत अन्य मामलो के निपटारे को लेकर निकाला गया है। ताकि आमलोगो को सही समय पर जानकारी मिल सके। इस मौके पर एडीजे-प्रथम-सह विशेष न्यायाधीश (अजा/अजजा) सह बाल न्यायालय गजनफर हैदर एडीजे द्वितीय निशिकांत ठाकुर, एडीजे-सष्टम सह विशेष कोर्ट पॉक्सो बृज किशोर सिंह,विशेष जज उत्पाद-द्वितीय अमित कुमार एडीजे चतुर्थ गौतम कुमार यादव एडीजे-पंचम संतोष कुमार दूबे, एडीजे – अष्टम तरुण कुमार झा, विशेष जज- उत्पाद – प्रथम अभिषेक कुमार मिश्रा, सीजेएम राजेश सिंह , एसीजेएम-तृतीय गुरु दत शिरोमणि , जेएम – प्रथम वर्ग सुदीप पाण्डेय, एसडीजेएम कंचन यादव , जेएम – प्रथम वर्ग भवेश कुमार, मुंसिफ आयुषी चौधरी, जेएम – प्रथम वर्ग आदित्य प्रकाश गम, जेएम- द्वितीय वर्ग चेतन आनंद, स्वाति चतुर्वेदी एवम् राखी कुमारी, कोर्ट मैनेजर चंदन कुमार, कोर्ट नाजिर सर्वेश कुमार झा, कोर्ट बड़ा बाबू दिनेश कुमार जायसवाल, प्रधान सहायक, दिलसा पंकज कुमार, सहायक अविनाश कुमार, के साथ साथ सहायक लीगल एड काउंसिल सौरभ मोहन ठाकुर सहित सैकड़ों की संख्या में पीएलभी, अधिवक्ता, न्यायालय कर्मी और दीवानी-आपराधिक वाद के पक्षकार एवं सुपौल बैंकिंग क्षेत्र से एलडीएम् श्री अमित कुमार, पीएनबी से नीरज कुमार एवम् यूबीजीबी से ब्रांच मैनेजर संजय कुमार मिश्रा, राजीव कुमार एवम् पीएलवी मिथिलेश कुमार चौधरी, मोअज्जम, शिवम् झा, कर्मी सुरेश कुमार भी उपस्थित थे।

Recent Post