AMIT LEKH

Post: बीपीएल परिवारों के जीवन स्तर में सुधार के लिए है कबीर अंत्येष्ठि योजना : गरिमा

बीपीएल परिवारों के जीवन स्तर में सुधार के लिए है कबीर अंत्येष्ठि योजना : गरिमा

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह की रिपोर्ट :

नगर निगम में अरसे से लंबित कबीर अंत्येष्ठि योजना मद की अनुदान राशि बांटने की महापौर ने की शुरुआत

पहुंचे नगर निगम के कुल सात बीपीएल परिवारों को सौंपा अनुदान राशि का चेक

सरकार देती है बीपीएल राशन कार्ड धारकों के परिवारों के लिए बिहार कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना का लाभ

संपादकीय डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार सरकार अपने समाज कल्याण विभाग के द्वारा समाज कल्याण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं का संचालन करता है। इन योजनाओं में बिहार कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना भी शामिल है। जिसका उद्देश्य राज्य के बीपीएल परिवारों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए बीपीएल राशन कार्ड धारकों के परिवारों के लिए बिहार कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना दी गयी है। बीपीएल राशन कार्ड धारक परिवार के किसी भी सदस्य की मृत्यु होने पर इस योजना के तहत तीन तीन हजार रुपए की राशि चेक के माध्यम से प्रदान की जाती है। चाहे मृतक की उम्र कुछ भी हो। इस योजना से उन्हें लाभ मिलेगा। समाज कल्याण विभाग के माध्यम से संचालित इस योजना की देखरेख नगर विकास एवं आवास विभाग करता है। नगर निगम कार्यालय में मौके पर उपनगर आयुक्त गोपाल कुमार, अनुराग बरनवाल, साहेब अली की उपस्थिति में वार्ड संख्या 9 के सात मृतक के परिवार वालों को तीन-तीन हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया।

Recent Post