AMIT LEKH

Post: धनहा के कठहा गांव में मगरमच्छ निकलने से हड़कंप गांव के युवकों ने रेस्क्यू किया

धनहा के कठहा गांव में मगरमच्छ निकलने से हड़कंप गांव के युवकों ने रेस्क्यू किया

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

 

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा के धनहा थाना क्षेत्र के कठहा गांव में मगरमच्छ निकलने से हड़कंप मच गया। हालांकि लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को भी दिया।

फोटो : नसीम खान “क्या”

लेकिन, ज़ब तक वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व से वन विभाग की रेस्क्यू टीम पहुँचती, गाँव में युवाओं की टोली ने साहस दिखाते हुए हिम्मत जुटाई औऱ एकजुट होकर तत्काल कड़ी मशक्क़त क़र रस्सी औऱ बांस बल्ली के सहारे मगरमच्छ का सफलता पूर्वक रेस्क्यू क़र लिया है। दरअसल धनहा थाना क्षेत्र के तमकुहा कठहा गांव में सुबह के वक़्त जब बच्चे स्कूल जा रहे थे तो देखा कि एक विशाल मगरमच्छ मकई की खेत में लेटा हुआ है, पहले तो मगरमछ देखकर बच्चों ने शोरगुल किया उसके बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे फ़िर क्या गाँव में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है की गंडक नदी में पिछले महीने आईं बाढ़ की पानी के बीच कई मगरमछ आस पास के गांवों में पहुंच गए हैं जो किसानों के खेत औऱ गड्ढों में इकट्ठा पानी के बीच डेरा जमाये उनके पालतू पशुओं औऱ पक्षीयों को निवाला बना रहें हैं। इधर रिहायशी इलाके में मगरमछ मिलने की सूचना पर ख़ुद धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर भारती दल बल के साथ मौके पर पहुंचे औऱ स्थानीय युवाओं की सूझबूझ से रेस्क्यू किये गए मगरमच्छ को अपने कब्जे में लिया। जिसके बाद उसे ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर थाने पर लाया गया। पुलिस टीम ने गाँव के युवाओं के साहस को शैल्यूट किया है। वहीं ख़ुद थाना प्रभारी ने वीटीआर के वन विभाग को सूचना दिया है लिहाजा वन विभाग की टीम मगरमछ को लेने औऱ उसे सुरक्षित गंडक नदी में छोड़ने के लिए रवाना हों गईं है। बतादें की इन दिनों रिहायशी इलाकों में मगरमच्छ के बढ़ते आतंक से आज़ीज़ होकर युवाओं ने जिस तरह हिम्मत दिखाते हुए मगरमछ के मुंह में रस्सी बांधी इतना ही नहीं उसे पकड़कर बांस औऱ रस्से से बांधा फ़िर ट्रैक्टर ट्राली पर चढ़ाया, कह सकते हैं की युवाओं ने मौत के मुंह में हाथ डाली हालांकि पुलिस भी मौके पर मौजूद थी लेकिन बिना किसी स्पोर्ट के हीं मौके से मगरमच्छ को सफलतापूर्वक पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के हवाले किया है। जो निश्चित तौर पर काबिले तारीफ़ है, क्योंकि ग्रामीणों की सूझ बुझ से अति संरक्षित इस जलीय प्राणी की जान बची है। मगरमच्छ की लम्बाई करीब 12 फिट है जो बेहद तगड़ा औऱ ख़तरनाक है। इसकी पुष्टि वीटीआर के पशु रक्षक बीपीन कुमार ने किया है ।

Recent Post