AMIT LEKH

Post: सेना की तैयारी कर रहे युवक की सन्देहास्पद स्थिति में मौत

सेना की तैयारी कर रहे युवक की सन्देहास्पद स्थिति में मौत

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

जमीनी विवाद में सगे भाइयों पर लगे हत्या के आरोप

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान क्या

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे खरपोखरा के बनचहरी गांव निवासी शंभु सहनी के 27 वर्षीय पुत्र अनिल सहनी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है। रेल पुलिस द्वारा खरपोखरा रेलवे स्टेशन से युवक के शव को बरामद कर उसके परिजनों को सूचित करते हुए शव का पोस्टमार्टम अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया है। मृतक के पिता शंभु सहनी ने बताया कि अनिल पटना में रहकर सेना में जाने की तैयारी कर रहा था। वह पटना में ही रहता था। आज सुबह करीब 9 बजे रेल पुलिस द्वारा उन्हें बताया गया कि उनके बेटे की मौत हो गई है। शव रेलवे स्टेशन पर पड़ा मिला है। उस वक्त मैं घास लेने गया था। शंभु ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर मेरे भाइयों द्वारा मेरे बेटे को पटना से बुलाकर हत्या कर दी गई है। जब कि जमीन विवाद को लेकर मेरे पट्टीदारों द्वारा मेरे बेटे को जान से मार देने की बराबर धमकी दी जाती थी। मेरा बेटा पटना से कब चला, मुझे मालूम तक नहीं। जब कि वह जब भी घर आता था तो बताकर आता था। अभी तीन चार दिन पहले ही उसके पास पैसा भेजा था। बताते चले कि मृत युवक के पास से पुलिस को एक बैग मिला है। उसी बैग में रखे उसके आधार कार्ड एवं फोन नम्बर से उसके परिजनों को सूचना दी गई है।

Comments are closed.

Recent Post