AMIT LEKH

Post: कार्यपालक पदाधिकारी एवं सीओ सड़क पर निकल अतिक्रमणकरियो का कराया वीडियो ग्राफी

कार्यपालक पदाधिकारी एवं सीओ सड़क पर निकल अतिक्रमणकरियो का कराया वीडियो ग्राफी

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

अतिक्रमण हटाने के लिए खुद सड़क पर उतरे सी ओ के साथ नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी 

मुख्य बाजार के दुकानदारों को अतिक्रमण खाली करने का निर्देश दिया

अतिक्रमण खाली नही करने वाले दुकानदारों को पांच हजार तक का जुर्माना लग सकता है

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र में अतिक्रमण से कराह रहे मुख्य बाजार में अतिक्रमणकारियों कि अब खैर नहीं है। नप प्रशासन ने इसके लिए कमर कस लिया है।

फोटो : संतोष कुमार

अतिक्रमण के कारण जाम से परेशान रहने वाले लोगों को अब राहत मिलने की उम्मीद प्रबल होती दिख रही है। त्रिवेणीगंज मुख्य बाजार में शनिवार को अतिक्रमण हटाने के लिए खुद नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राज साहिल,सीओ प्रियंका सिंह अपने दलबल के साथ सड़क पर निकल अतिक्रमण का वीडियो ग्राफी कराया।

छाया : अमिट लेख

ब्लॉक चौक, चिलौनी धार व बड़ी दुर्गा मंदिर चौक से पंचमुखी चौक,मेला ग्राउंड,हाईस्कूल रोड,बस स्टैंड तक सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर उनकी वीडियो ग्राफी करा खुद कार्यपालक पदाधिकारी राज साहिल ने यह चेतावनी दिया कि आज ही अपना अतिक्रमण हटा लें। अतिक्रमण नहीं हटाने वालों को उन्होंने कड़े शब्दों में समझाया कि अगर आप अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो आपके विरुद्ध कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी। नगर प्रशासन के इस कड़े रूख को देखकर अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया।अब देखना यह है कि अतिक्रमण के कारण शहर में परेशान रहने वाले लोगों को निजात नहीं दिलाने के नप प्रशासन पर लग रहा आरोप क्या खत्म होगा। नगर प्रशासन क्या पूरी मुस्तैदी के साथ शहर को अतिक्रमण मुक्त कराएगा। अपने शहर का अतिक्रमण मुक्त होने की शहरवासियों द्वारा देखा जाने वाला बहु प्रतीक्षित सपना क्या पूरा होगा।अधिकांश शहरवासी यह मानते हैं कि अगर नगर प्रशासन ईमानदारी पूर्वक कड़ाई के साथ शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने की ठान ले तो शहर से पूरी तरह अतिक्रमण हट जाएगा। हमारा शहर भी सुंदर व स्वस्थ दिखने लगेगा। नगर प्रशासन की इस पहल की शहरवासियों द्वारा काफी सराहना की जा रही है।

Recent Post