AMIT LEKH

Post: अनंत चतुर्दशी में कांवरिया भक्तों के आगमन को लेकर बाबा नगरी अरेराज सज धज कर तैयार

अनंत चतुर्दशी में कांवरिया भक्तों के आगमन को लेकर बाबा नगरी अरेराज सज धज कर तैयार

विशेष ब्यूरो मोतिहारी सुशांत सिंह की रिपोर्ट :

चारो तरफ हर हर महादेव और बोल बम के नारा से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है

न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण 

सुशांत सिंह

– अमिट लेख

मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज़)। अरेराज तेरस व अनंत चतुर्दशी पर बाबा सोमेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक को लेकर लगने वाले मेले की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। कावंरिया पथ एवम बाबा का मंदिर सज धज कर तैयार है। बाबा सोमेश्वर नाथ का भव्य दरबार अब धीरे धीरे कांवरियों से गुलजार होने लगा है। चारो तरफ हर हर महादेव और बोल बम के नारा से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था तिलावे पुल से लगभग डेढ़ सौ मीटर आगे तक कराई गई है। हर साल की भांति इस साल भी अरघा के माध्यम से ही कांवरियां भक्त बाबा का जलाभिषेक करेंगे, इसकी भी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। कांवरियों की सुरक्षा के लिए कांवरिया पथ पर जगह जगह दंडाधिकारी के साथ पुलिस अधिकारी एवम पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। प्रशासन द्वारा कांवरियों के लिए शौचालय, शुद्ध पेयजल एवम मेडिकल कैंप की भी व्यवस्था की गई है।

Comments are closed.

Recent Post