AMIT LEKH

Post: लालू से रिश्ता तोड़ने का नीतीश ने क्यों लिया था फैसला…?

लालू से रिश्ता तोड़ने का नीतीश ने क्यों लिया था फैसला…?

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट : 

जदयू सांसद संजय झा ने 9 महीने बाद किया खुलासा

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख

पटना, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार की सियासत इन दिनों गरमाई हुई है। राजद-जदयू के बीच आमने-सामने की लड़ाई चल रही है। राजद का कहना है कि सीएम नीतीश महागठबंधन में शामिल होने के लिए राजद सुप्रीमो के आगे गिड़गिड़ाए थे। वहीं जदयू का कहना है कि लालू यादव ने सीएम नीतीश को महागठबंधन में शामिल करने के लिए फोन किया था। इसी कड़ी में अब जदयू के राज्यसभा सांसद और सीएम नीतीश कुमार के करीबी संजय झा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जदयू और राजद के कार्यकर्ताओं का डीएनए मैच नहीं करता है इसीलिए महागठबंधन नहीं चल पाया। तेजस्वी यादव के इस बयान पर कि संजय झा कौन हैं? कौन बड़े नेता हो गए? इस पर संजय झा ने कहा कि वह मेरे बारे में क्या जानते हैं, क्या नहीं जानते हैं, मैं ये नहीं जानता हूं। लेकिन मैं इतना जानता हूं कि नीतीश कुमार के आने के बाद ही मिथिला में काम हुआ है। उन्होंने कहा कि जब राजद की सरकार थी तब उन्होंने मैथिली भाषा को भी बीपीएससी से हटा दिया था। वहीं जब नीतीश कुमार आए तो उन्होंने मैथिली भाषा को बीपीएससी में वापस लाया। मिथिला में नीतीश कुमार ने वाजपेई से कहकर मिथिला में कोसी सेतु का निर्माण कराया। पटना के बाद कहीं एयरपोर्ट चल रहा है तो वह दरभंगा में चल रहा है यह किसकी देन है। सब एनडीए की ही देन है। कौन क्या मिथिला को दिया सबको पता है। वहीं नीतीश कुमार का वीडियो जारी करने पर उन्होंने कहा कि अब यही सब रह गया है। प्रणाम करना हमारा संस्कार है। आप अपना भी वीडियो देखिए। वहीं उन्होंने कहा कि, जदयू और राजद का डीएनए मैच नहीं करता है दोनो का काम करने का तरीका भी बिल्कुल अलग है। इसलिए ये गठबंधन अधिक दिनों तक नहीं चल पाया। तेजस्वी यादव के द्वारा सरकार पर यह आरोप लगाए जाने पर कि सरकार हमारी जासूसी कर रही है। उन्होंने कहा कि यह बात तेजस्वी यादव को नहीं बोलनी चाहिए बहुत नीचे दर्ज का बात उन्होंने बोला है। वह राज के पूर्व उप मुख्यमंत्री रह चुके हैं नेता प्रतिपक्ष हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष विपक्ष सभी को नीतीश कुमार ने सम्मान से देखा है लेकिन आज तक बिहार के राजनीति में ऐसी बात तो नहीं आई।

Comments are closed.

Recent Post