AMIT LEKH

Post: वृद्धा पेंशन दिलवाने के नाम पर बहु ने ही कराया जमीन का अवैध बैनामा

वृद्धा पेंशन दिलवाने के नाम पर बहु ने ही कराया जमीन का अवैध बैनामा

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह की रिपोर्ट :

पीड़ित लगा रहा है एसपी के पास न्याय की दौड़, जीवन का अंतिम सहारा भी छिनता देख हुआ भयभीत

संपादकीय डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। पश्चिम चम्पारण के बेतिया मनुआपुल थाना के परती टोला, वार्ड नंबर 07 के बुजुर्ग मोसाफिर अंसारी की एकमात्र संपत्ति उनके जमीन को वृद्धा पेंशन के नाम पर अपनों ने ही धोखा देकर फर्जी तरीके से अवैध बैनामा करा दिया है। जिसको लेकर बेतिया एसपी को आवेदन देते हुए धोखाधड़ी और संपत्ति छिनने के प्रयास के विरुद्ध न्याय दिलाने का गुहार लगाया है। जीवन के अंतिम पड़ाव में रहते हुए मजदूरी से पेट पालने वाले 65 वर्षीय मोसाफिर अंसारी ने आवेदन में लिखा है कि मेरी पत्नी गुजर चुकी है और मुझे पांच बेटी और एक बेटा है पांचों बेटी की शादी हो चुकी है और वो अपने ससुराल रहती हैं। एक बेटा और बहु हैं जो मुझसे अलग रहते हैं और मेरी कोई फिक्र व परवाह उनके द्वारा नहीं किया जाता है। फिलहाल मेरी एक बेटी जरीना खातुन मेरी देख रेख और सेवा टहल करती है। मेरे जीवन का एक मात्र सहारा मेरा जमीन है। जिसे मेरी अपनी बहु सामा परवीन पति इबारक अंसारी ने मुझे वृद्धा पेंशन दिलवाने को कहकर रजिस्ट्री कचहरी में मेली मुख्तार के पास ले जाकर पूर्व से भरा स्टाम्प पेपर पर दस्तखत निशान, फोटो ले लिया। उसके बाद बोला गया कि अब आपका वृद्धा पेंशन शुरू हो जाएगा। कई दिनों के बाद पता चला कि मेरी बहु और उसका भाई क्यूम अंसारी मेरी जमीन बिक्री को लेकर ग्राहक खोज रहे हैं। तब जाकर जाल फरेब की जानकारी हुई। अपने दिए आवेदन में अपने बहु के साथ क्युम अंसारी, सब्बर अंसारी उर्फ गब्बर अंसारी, अफजल मियां, इमामुद्दीन अंसारी, इमताज अंसारी, और सुनिल प्रसाद सबको धोखाधड़ी में नामजद किया है। वहीं पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाया है कि मेरे बुढ़ापे का एक मात्र सहारा वह जमीन है जो कि मेरे पास नहीं रहा तो भूखे मरने की नौबत आ जाएगी और बुढ़ापा में काफी दिक्कत हो जाएगी। अतः कानूनी कार्यवाही कर न्याय दिलाया जाए।

Leave a Reply

Recent Post