AMIT LEKH

Post: आदिशक्ति मां भगवती मंदिर का ढ़लाई शुरू

आदिशक्ति मां भगवती मंदिर का ढ़लाई शुरू

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

आसपास के क्षेत्र में आदिशक्ति मां भगवती का भव्य मंदिर नही था

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र मयूरवा गांव वार्ड वार्ड नंबर एक में आदिशक्ति मां भगवती का मंदिर निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसकी ढ़लाई की शुरुआत रविवार को समाजसेवी दीनदयाल यादव,समाजसेवी शंकर यादव, त्रिभुवन यादव, अनिल कुमार अनल पवन कुमार के संयुक्त देखरेख में की गई। इससे पूर्व विधिवत पूजा-अर्चना कर ढ़लाई कार्य का शुभारंभ समाजिक चिंतक लक्ष्मी प्रसाद यादव ने किया। मौके पर उन्होंने कहा कि आसपास के क्षेत्र में आदिशक्ति मां भगवती का भव्य मंदिर नही था। जिसे देखते हुए गांव में भव्य मंदिर का निर्माण करवाया जा रहा है। मंदिर निर्माण कार्य में स्थानीय लोगों का भी पूर्ण सहयोग रहा और रहेगा। मौके पर लक्ष्मी यादव संतोष कुमार भजनलाल यादव, अजेंन यादव,बीरबल कुमार, उमेश यादव, धीरेन्द्र यादव, पंचायत समिति सदस्य बोधि यादव, उप -मुखिया गणेश कुमार,दुर्गी यादव,अरविंद यादव, योगेंद्र यादव,राजेश कुमार आदि मौजूद थे।

Recent Post