AMIT LEKH

Post: पटना में फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर, बेकाबू ट्रक की चपेट में आकर दादी-पोती की मौत

पटना में फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर, बेकाबू ट्रक की चपेट में आकर दादी-पोती की मौत

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

मरनेवाले रिश्ते में दादी-पोती हैं

एक महिला की हालत गंभीर

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। राजधानी पटना के बिहटा-औरंगबाद हाइवे पर सोमवार को बड़ा हादसा हुआ है। यहां तेज रफ्तार ट्रक ने तीन लोगों को रौंद दिया। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। मरनेवाले रिश्ते में दादी-पोती हैं। वहीं उनके साथ एक महिला भी ट्रक की चपेट में आई, जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। मृतका की पहचान दादी झरोखा देवी(65) और पोती कामती कुमारी(10) के तौर पर हुई। जबकि घायल महिला चंपा देवी(65) को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है। घटना बिहटा-औरंगाबाद हाइवे के पकरौंधा गांव के पास की है। बताया कि दादी झरोखा देवी अपनी 10 साल की पोती के साथ खेत से घर लौट रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उनको अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें दोनों की मौत हो गई। इस घटना के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद 4 घंटे बाद सड़क जाम हटाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार गहलोत ने बताया कि एक महिला और बच्ची की मौत हुई है। घायल महिला का इलाज पटना में चल रहा है। ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया है। लोगों ने रोड जाम कर दिया था। समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया गया है।

Comments are closed.

Recent Post