AMIT LEKH

Post: बिजली के शॉर्ट सर्किट से नगर परिषद कार्यालय के स्टोर रूम में लगी आग

बिजली के शॉर्ट सर्किट से नगर परिषद कार्यालय के स्टोर रूम में लगी आग

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

आधे घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया गया

आग से कोई हताहत नहीं, राघवेंद्र झा राघव चेयरमैन, सुपौल

बड़ी हादसा टली

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। नगर परिषद के स्टोर रूम में आज अहले सुबह शुक्रवार को आग लग गयी। जिससे आसपास क्षेत्रों में अफरा तफरी मच गयी।

आग बुझाते कर्मी                            फोटो : संतोष कुमार

आग में स्टोर रूम में रखें सभी सामान जलकर खाक हो गया। हाँलाकि आधा घंटे के अन्दर अग्निश्मन विभाग ने आग को बुझा दिया। इधर नगर परिषद के चैयरमैन राघवेद्र झा राघव ने कहा कि कोई सरकारी कागजात की क्षति नहीं हुई है। लेकिन बड़ा हादसा टल गया है। उन्होंने आशंका जताया कि बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगी है।

नगर परिषद की लापरवाही से गुस्साये लोग

दरअसल सुपौल नगर परिषद के उत्तरी भाग में सफाई कर्मी के स्टोर रूम में अचानक बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गयी। जिस आग में स्टोर रूम में रखे बिल्लीचिंग पाउडर, रंग रोगन करने वाला पेंट, और कई सामान आग में धू धू कर राख हो गया।

छाया : अमिट लेख

नगर परिषद के चैयरमैन राघवेंद्र झा राघव ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर फायर बिग्रेड की टीम पांच मिनट में पहुंचकर आग को आधा घंटे के भीतर बुझा दिया। लेकिन इस बीच बड़ा हादसा टल गया है। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालय के कागजातों को कोई क्षति नहीं पहुंची है।

Comments are closed.

Recent Post