AMIT LEKH

Post: सिवान में अवैध हथियार लहराते हुए युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

सिवान में अवैध हथियार लहराते हुए युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

महाराजगंज एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने कहा कि वीडियो वायरल का मामला उनके सज्ञान में है

तलाश में जुटी पुलिस 

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। सिवान जिला के महाराजगंज में अवैध हथियार के साथ एक युवक का वीडियो इंटरनेट और मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। शिकायतकर्ता के शिकायत करने पर पुलिस आरोपित को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है। शुक्रवार को सिवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत महाराजगंज नगर पंचायत के रमापालि गांव में एक युवक का अवैध हथियार के साथ वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में युवक हाथ में देशी पिस्टल से फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहा है। वहीं हथियार अवैध बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होते ही सिवान पुलिस मामले की जांच में तेजी से जुट गई है। वीडियो में दिख रहा युवक सिवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के महाराजगंज नगर पंचायत के रमापालि गांव के सत्येंद्र यादव के पुत्र आयुष यादव बताया जा रहा है। इंटरनेट मीडिया पर लोगों ने पोस्ट कर पुलिस से आरोपित युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में महाराजगंज एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने कहा कि वीडियो वायरल का मामला उनके सज्ञान में है। इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो में एक युवक देशी पिस्टल से फायरिंग करते दिखाई दे रहा है। आरोपित युवक को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। आरोपित शीघ्र पुलिस गिरफ्त में होगा।

Recent Post