AMIT LEKH

Post: मोतिहारी में नाइट गार्ड की हत्या, शराब माफियाओं ने घर से बुलाकर सीने में मार दी गोली

मोतिहारी में नाइट गार्ड की हत्या, शराब माफियाओं ने घर से बुलाकर सीने में मार दी गोली

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :  

संजय कुमार के अनुसार साल 2023 में शराब माफियाओं के बारे में मणी प्रकाश ने पुलिस को सूचना दी थी

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख

पटना/मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज़)। पूर्वी चंपारण जिला में नाइट गार्ड की हत्या कर दी गयी, घटना बिजधरी थाना क्षेत्र के सुंदरपुर पछियारी टोला की है। मृतक की पहचान मणी प्रकाश यादव के रुप में हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद चकिया डीएसपी समेत पुलिस बल मौके पर पहुंची, लेकिन घटना से आक्रोशित लोगों ने मृतक के शव को उठने नहीं दिया। इसके बाद एसपी स्वर्ण प्रभात, एएसपी सदर समेत कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के भाई के अनुसार बिजधरी थाना क्षेत्र के सुन्दरपुर के रहने वाले मणी प्रकाश यादव गांव के स्कूल में नाइटगार्ड का काम करता था। बीती रात गांव के ही चार लोग उसे बुलाने आए थे। कुछ देर बाद गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे तो देखा कि मणी प्रकाश का शव खून से लथपथ पड़ा था, मणी प्रकाश को दो गोली सीने में और एक गोली जांघ में मारी गई थी, इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। संजय कुमार के अनुसार साल 2023 में शराब माफियाओं के बारे में मणी प्रकाश ने पुलिस को सूचना दी थी। इस सूचना के मणी प्रकाश की कुछ दिन पहले मारपीट भी हुई थी। भाई को आशंका है कि इसी विवाद को लेकर मणी प्रकाश की हत्या की गयी है। उसने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। घटनास्थल पर पहुंचे एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि बिजधरी में जो घटना हुई है। उसमें चार अपराधियों के नाम सामने आए हैं। पूर्व के विवाद को लेकर गोली मारकर हत्या की गई है। जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। चकिया डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। जिसमें अनुमंडल क्षेत्र के सभी एसएचओ और डीआईओ को लगाया गया है। हमलोग जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रहे हैं। पुराने व विवाद में हत्या हुई है। इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों पर 25-25 हजार रुपया इनाम की घोषणा की जा रही है। जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा, 24 घंटे में अपराधी सरेंडर नहीं करता है तो उनके खिलाफ न्यायालय में कुर्की जब्ती के लिए आवेदन दिया जाएगा।

Recent Post