विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
मामला लैंड फौर जौब में गृह मंत्रालय के आदेश का
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। लैंड फौर जौब मामले में भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने सीबीआई को लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव तथा उनके परिवार जनों के अलावा सभी अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने और उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई तेज करने के आदेश दे दिए हैं। इस आदेश से यह तय हो गया है कि इस मामले में सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अब तय है। जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे लालू परिवार को राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए। बिहार की जनता इनके भ्रष्टाचारी आचरण से अवगत हैं और राजद को तथा उनके परिवार जनों को कभी जनता का समर्थन नहीं मिलने वाला है। श्री ठाकुर ने राजद के ईमानदार और अच्छी सोच रखने वाले नेताओं से आग्रह किया है कि उन्हें राजद में तथा लालू परिवार के नेतृत्व में रहने पर आत्ममंथन करते हुए पुनर्विचार करना चाहिए। गृह मंत्रालय के इस ताजा आदेश से यह साबित हो गया है कि सीबीआई के पास लैंड फौर जौब मामले में ठोस सबूत उपलब्ध है।