AMIT LEKH

Post: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत सखी वार्ता कार्यक्रम

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत सखी वार्ता कार्यक्रम

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

जिले के कजहा लोकहा वार्ड नंबर चौदह में शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास निगम समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सखी वार्ता कार्यक्रम एवं पोषण माह अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के कजहा लोकहा वार्ड नंबर चौदह में शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास निगम समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित। मिशन शक्ति योजना अंतर्गत जिला हब फार इम्पावरमेंट आफ वीमेन के तहत सौ दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम एंव बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत। सखी वार्ता कार्यक्रम एवं पोषण माह अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।

फोटो : संतोष कुमार

जिला मिशन समन्वयक द्वारा महिलाओं के सुरक्षा एंव संरक्षा के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया। सेविकाओं द्वारा रंगोली बनाकर पोषण से संबंधित प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक श्री हरिनारायण कुमार लैंगिक विशेषज्ञ तारीक सिदीकी वित्तीय साक्षरता में विशेषज्ञ क्रांति शांति शाह परामर्शी अर्चना कुमारी,महिला पर्यवेक्षका सुनिता कुमारी लौकहा एवं अमहा पंचायत के सभी सेविका तथा लाभुक प्रतिभागी के रूप में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Recent Post