AMIT LEKH

Post: अज्ञात बाईक की टक्कर से पैदल घर जा रहे युवक घायल, इलाजरत

अज्ञात बाईक की टक्कर से पैदल घर जा रहे युवक घायल, इलाजरत

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

जख्मी युवक की पहचान नगर परिषद डपरखा वार्ड नंबर दस निवासी शुभंकर कुमार उम्र अठारह वर्ष के रुप में हुई है

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत एन एच 327 ई डपरखा खट्टर चौक के समीप गुरुवार की देर शाम बाजार से पैदल घर जा रहे युवक अज्ञात बाइक की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां मौके परटेनाथ डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। जख्मी युवक की पहचान नगर परिषद डपरखा वार्ड नंबर दस निवासी शुभंकर कुमार उम्र अठारह वर्ष के रुप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जख्मी युवक शाम में बाजार से पैदल अपने घर जा रहा था। इसी दौरान खट्टर चौक के समीप अज्ञात बाइक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका अनुमंडलीय अस्पताल में उपचार करवाया गया। दुर्घटना के बाद अज्ञात बाइक चालक घायल युवक को मौके पर ही छोड़ कर भाग निकला।

Recent Post