AMIT LEKH

Post: बच्चों के विवाद में एक महिला को चाकू घोपकर किया जख्मी

बच्चों के विवाद में एक महिला को चाकू घोपकर किया जख्मी

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

जख़्मी परिजनों के द्वारा जख्मी महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया वही घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुटी गई है

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। सदर थाना क्षेत्र के महेशपुर वार्ड एक में बच्चों के विवाद को सुलझाने पहुंची एक महिला को उसके ही देवरानी और बेटी ने मिलकर चाकू घोंप कर लहूलुहान कर दिया। जख़्मी परिजनों के द्वारा जख्मी महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया वही घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुटी गई है। जख्मी महिला की पहचान सदर थाना क्षेत्र महेशपुर वार्ड नंबर एक निवासी बेगम खातून उम्र बत्तीस वर्ष के रूप में हुई।जख़्मी महिला ने बताया कि उसके देवर अख्तरुल का घर पड़ोस में अवस्थित है। शुक्रवार के दिन मेरे बच्चे और देवर के बच्चों के बीच मामूली बात को लेकर मारपीट हो गयी। वही हल्ला सुनकर उसे बच्चे को बचाने और विवाद को सुलजाने गई तो उल्टे मेरी देवरानी और उसकी बेटी मेरे साथ उलझ गयी और मुझे चाकू घोंप कर गंभीर रूप से जख़्मी कर दिया। इधर खून से लहूलुहान जख्मी महिला को उसके परिजन ने सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। चिकित्सक डॉ बी ठाकुर के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया और बताया गया कि ने जख़्मी महिला की स्थिति खतरे से बाहर है। और प्राथमिक उपचार किया जा रहा है पीड़ित द्वारा सुपौल सदर थाने की पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी सदर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Comments are closed.

Recent Post