AMIT LEKH

Post: गुप्त सूचना के आधार पर दो शराब तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े

गुप्त सूचना के आधार पर दो शराब तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

एक पास्को ऐक्ट का फरार अपराधी धराया

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा के नौरंगिया थाना पुलिस ने बगहा वाल्मीकिनगर मुख्य सड़क मार्ग पर मदनपुर सरकारी स्कूल के सामने मोटरसाइकिल से लाए जा रहे तस्करों के द्वारा अंग्रेजी शराब के एक खेप को गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा है। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि इस छापेमारी के लिए पीएसआई प्रिया कुमारी के नेतृत्व में एक टीम को सूचना मिलने के बाद लगाया गया था। पकड़े गए मोटरसाइकिल के डिक्की से रॉयल स्टेग के 750 एमएल का 15 अदद बोतल बरामद किया गया है। पकड़े गए दो तस्कर कुशीनगर जिला महादेवा थाना निवासी सोनू सहनी और ब्यास बिन के रूप में पहचान हुई है।वही थाना कांड संख्या 63/24 के पास्को एक्टअभियुक्त 20 वर्षीय कयूम अंसारी को गुप्त सूचना पर गिरफ्तार के पुलिस अवर निरीक्षक नीतू कुमारी के नेतृत्व में हरिनगर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Recent Post