वही दो हजार सैंतीस लीटर विदेशी शराब को जब्त किया है। सुपौल पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने प्रतापगंज थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दीं। उन्होंने कहा कि गुप्त सुचना के आधार पर प्रतापगंज थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर गढ़िया के समीप वाहन चेकिंग के दौरान भारत पैट्रोलियम के गाड़ी को रोका गया और अच्छे तरीके से जब जाँच किया गया तो उस टैकलोरी में तहखाना बना हुआ नजर आया। जिसमे से दो हजार सैंतीस लीटर विदेशी शराब की खेप मिली। बताया जा रहा है कि शराब अरुणाचल प्रदेश से बिहार के एक जिले में पहुंचनी थी। लेकिन पुलिस ने शराब कारोबारी के मंसूबे पर पानी फेर दिया। एसपी ने कहा कि दो लोग पकड़े गए हैं। जिसमें एक का नाम मनोज राय है जबकि दूसरे का नाम देवनाथ राय है। जो दोनों सीतामढ़ी जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। एसपी ने कहा कि इसकी गिरफ्तारी और अन्य अनुसंधान की जा रही है। जल्द ही बाकी बचे कारोबारी की गिरफ्तारी की जाएगी। वहीं शराब की कीमत करीब पच्चास लाख आंकी गयी है।