AMIT LEKH

Post: लापता युवक का शव बरामद, परिजनों में मचा कोहराम

लापता युवक का शव बरामद, परिजनों में मचा कोहराम

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

मृतक के दो साथी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के बिरपुर थाना क्षेत्र से विगत पांच दिनों से लापता अठाईस वर्षीय युवक का शव ललितग्राम थाना क्षेत्र के गेंडाधार नदी के किनारे से बरामद हुआ है। युवक के हत्याकांड में उसके ही पड़ोस में रहने वाले दो साथी ने मिलकर हत्या की घटनाका अंजाम दिया था। वैज्ञानिक अनुसंधान से हत्याकांड को पुलिस ने खुलासा किया है।बीरपुर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजकिशोर ने जानकारी देते हुए बताया कि एक बाईक और आईफोन के लिए दो साथियों ने हत्या कर उसके शव को नदी किनारे ठिकाना लगा दिया था। फिलहाल मृतक के परिजन के बयान पर अपहरण कर हत्याकांड में दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक अठाईस वर्षीय मो अकबर बीरपुर थाना क्षेत्र के कोचगामा पंचायत भवानपुर निवासी था।मृतक के परिजन रुकसाना खातून ने बताया कि मो अकबर बीते सोलह सितंबर की शाम को अपने पड़ोस में रहने वाले दो साथियों अताबूल मंसूरी और संजय कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर सब्जी लाने के लिए निकला था। इसके बाद रात्रि के करीब बारह बजे मो अकबर ने फोन परिजनों को कहा कि आप लोग खाना खाकर सो जाओ हम कुछ देर में घर पहुंच रहे हैं। इसके बाद अकबर का फोन बंद आने लगा। परिजन ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चल सका। पीड़ित परिजनों ने इसके बाद बीरपुर थाने में उसको ढूंढ निकलने के लिए गुहार लगाया। पुलिस ने जब विलम्ब किया तो शुक्रवार को परिजनों ने वीरपुर थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया था। इसके बाद पुलिस ने कहा कि उसे ढूंढ लिया जाएगा। पुलिस ने जब रात में उसके मोबाईल का सीडीआर निकला तो उनके दो साथी संजय और अताबूल मंसूरी को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ किया तो दोनों ने पुलिस के समक्ष हत्याकांड में शामिल होने की बात स्वीकारी और उसके निशानदेही पर पुलिस ने मो अकबर के मृत शरीर को ललितग्राम थाना क्षेत्र के बरमौतरा गेंडाधार नदी के किनारे से बरामद किया बीरपुर थाना अध्यक्ष ने कहा कि दो साथी ने बताया कि अकबर के आईफोन. और उसकी न्यू स्पेंडर बाईक के खातिर उसकी हत्या की घटना को अंजाम इनलोगो ने किया है। पुलिस दोनों को न्यायिक हिरासर में भेज़ रही है।

Recent Post