नेशनल बोर्ड एग्जामिनेशन (NBE) ने फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (FMGE) 2022 की परीक्षा तारीख जारी कर दी है। यह सीबीटी परीक्षा 4 जून 2022 को देश के अलग-अलग सेंटर में कराई जाएगी। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर विजिट कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑनलाइन आवेदन करने से पहले एफएमजीई (FMGE) के सूचना बुलेटिन को पढ़ लें।
FMGE 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन 15 मार्च यानी आज से शुरू हो चुके हैं और 4 अप्रैल 2022 को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि उससे पहले आवेदन कर दें। बता दें कि उम्मीदवार केवल ऑनलाइन माध्यम से ही रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।
महत्वपूर्ण तारीखें
एफएमजीई रजिस्ट्रेशन- 15 मार्च, 2022 से शुरू।
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 4 अप्रैल, 2022।
एफएमजीई 2022 परीक्षा तिथि- 4 जून, 2022।
एफएमजीई 2022 रिजल्ट- 30 जून 2022 तक संभावित।
एफएमजीई 2022: ऐसे करें अप्लाई
स्टेप 1- उम्मीदवारों को एफएमजीई परीक्षा के लिए राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट – nbe.edu.in पर जाना होगा।
स्टेप 2- होमपेज पर, ‘FMGE 2022’ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- अपनी आवश्यकता के आधार पर न्यू रजिस्ट्रेशन या कैंडिडेट लॉगिन पर क्लिक करें।
स्टेप 4- पूछे गए सभी विवरण देकर और महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करके एप्लीकेशन पत्र भरना शुरू करें।
स्टेप 5- रजिस्ट्रेशन फीस का ऑनलाइन भुगतान करें और फिर सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 6- आपका FMGE 2022 आवेदन फॉर्म जमा किया जाएगा।
स्टेप 7- भविष्य के संदर्भों के लिए एक प्रति डाउनलोड करें और प्रिंट करें।
मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया स्क्रीनिंग टेस्ट, जिसे फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट्स एग्जामिनेशन (FMGE) के रूप में भी जाना जाता है, भारत में नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) द्वारा आयोजित एक लाइसेंसी परीक्षा है। यह परीक्षा एक भारतीय नागरिक के लिए अनिवार्य आवश्यकताओं में से एक है, जिसके पास देश में चिकित्सा का अभ्यास करने के लिए भारत के बाहर एक कॉलेज से मेडिकल डिग्री है।
Top 10 Mysterious Places In The World : दुनिया की 10 रहस्यमयी जगह