AMIT LEKH

Post: तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, पिता पुत्र जख्मी

तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, पिता पुत्र जख्मी

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

जख्मी पिता पुत्र की स्थिति चिंता जनक

रविवार शाम नरपतगंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने सड़क पार कर रहे एक बाइक पर सवार दो लोगो को जोरदार टक्कर मार दिया

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के बलुआ बाजार के भीमपुर थाना क्षेत्र थाना से पूरब एन.एच. सतांवन पर मोर के पास रविवार शाम नरपतगंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने सड़क पार कर रहे एक बाइक पर सवार दो लोगो को जोरदार टक्कर मार दिया। घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वही टक्कर के बाद एम्बुलेंस भी बीच सड़क पर ही पलट गई।जिसके बाद एन.एच सतांवन का दोनों लेंन जाम हो गया।वही घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने आननफानन में गंभीर रूप से घायल दोनों बाइक सवार को इलाज के लिए नरपतगंज अस्पताल में भर्ती कराया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार हवा में लगभग पन्द्रह फिट उछलकर सड़क के दूसरी लेंन पर जा गिरा।मिली जानकारी अनुसार ठाकुर टोला भीमपुर वार्ड नंबर पांच निवासी शिवनारायण ठाकुर अपने बेटे अजय ठाकुर के साथ अपने बाइक बीआर पच्चास ए डी 0198 से कुसमोल से कार्य कर देर शाम अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान वो भीमपुर चौक स्थित एन.एच सतांवन पर मोर के पास सड़क पार करने के लिए खड़े थे।इसी दौरान नरपतगंज के तरफ से आ रही तेज रफ्तार एम्बुलेंस बीआर पच्चास पी 3481 ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

फोटो : संतोष कुमार

इधर घटना से गुस्साये लोगो ने एन.एच 57 को जामकर हंगामा सड़क सेफ्टी की मांग को लेकर हंगामा करने लगे।हंगामा कर रहे लोगो का कहना था कि घटनास्थल से मात्र पच्चास मीटर की दूरी पर भीमपुर थाना है।फिर भी पुलिस प्रशासन को स्थल तक पहुचने में आधा घण्टा का समय लग गया।वही इस जगह पर बराबर घटना होते रहती है।इसीलिए इस जगह मोर पर फ्लाईओवर ब्रिज की मांग हमलोग लगातार कर रहे है।लेकिन एन.एच आई सड़क सेफ्टी के नाम पर कुछ दूर ग्रिल लगाकर पल्ला झाड़ लिया है।इधर कुछ गण्यमान्य ब्यक्तियों के द्वारा समझाने पर लोगो ने करीब डेढ़ घण्टे बाद सड़क को जाममुक्त कर दिया। इस बाबत थानाअध्यक्ष मिथिलेश पांडे ने बताया कि दोनों घायल बाइक सवार को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। लोगो को समझाबुझाकर जाम समाप्त करवा दिया गया है।आगे की कारवाई की जा रही है।

Recent Post