जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
अनुमंडलीय अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्ड को आठ महीने से नही मिला वेतन, घर चलाना हुआ मुश्किल
परिवार के बीच भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज मुख्यालय क्षेत्र अनुमंडल अस्पताल के सुरक्षा गार्ड को आठ महीने से वेतन नहीं मिला है। इसको लेकर उन्होंने नाराजगी जताते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। जिस कारण इस महंगाई के दौड़ में सुरक्षा गार्डो को भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सुरक्षा गार्ड ज्योति कुमारी पिंकी कुमारी मनोहर आलम,संतोष कुमार चितरंजन मंडल,बिहारी साह, सीकेन्द्र सरदार ललिता कुमारी,ललन कुमार,ज्योति प्रकाश लाल बहादुर आदि ने संयुक्त रूप से आवेदन सिविल सर्जन सह जिला स्वास्थ्य समिति सुपौल, जिला पदाधिकारी सुपौल सहित अन्य अधिकारियों को लिखित शिकायत कर वेतन भुगतान की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि लोगों को बीते आठ माह से वेतन नहीं मिले से आक्रोशित है। कहा की वेतन एवं ईपीएफ नम्बर भी जेनरेट नही होने के कारण उनका परिवार चलाना दुर्लभ हो गया है। जिसके चलते वह कर्ज में डूबते जा रहा है। स्थिति यह है कि अब तो कोई कर्ज देने के लिए भी तैयार नहीं है। कई माह से स्कूली बच्चों को फीस तक नहीं दिए हैं। राशन की दुकान वाले उधार में राशन देने के लिए तैयार नहीं है। हर माह वेतन के लिए आश्वासन दे दिया जाता है लेकिन वेतन नहीं मिलता है। सीएसएस चौहान सिक्युरिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड सहरसा के अधीन सुरक्षा गार्ड अस्पताल में विगत परिस्थिति में भी मरीजो की देख रेख सहित मरीज को एम्बुलेंस आदि में ले जाने जैसा भी कार्य करता है। मामले को लेकर सिविल सर्जन डॉ.ललन ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा गार्ड के वेतन भुगतान को लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी।