जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
बतादें की भारी बरसात होने के कारण वीटीआर जंगल से सटे रिहायशी इलाके में जंगली जीव जंतुओं के चले आने का खतरा बढ़ जाता है
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा समेत पर्यटन नगरी वाल्मीकिनगर परिक्षेत्रों में हो रही बारिश से उमस भरे जनजीवन को राहत मिली है, तो वहीँ लगातार बारिश के रुख ने लोगों के जन जीवन को अब बेहाल करने का काम भी शुरू कर दिया है। बतादें की वृहस्पतिवार की रात से जमकर रह रह कर बारिश हो रही है। जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। वहीं इस बारिश से किसानों के खेती को कहीं फायदा तो कहीं नुकसान पहुंच रहा है। सन्तपुर निवासी समाजसेवी व किसान नेता केदारनाथ काजी ने बताया कि यह बारिश किसानों के लिए कहीं परेशानी तो कहीं फायदेमंद है। बतादें की भारी बरसात होने के कारण वीटीआर जंगल से सटे रिहायशी इलाके में जंगली जीव जंतुओं के चले आने का खतरा बढ़ जाता है। ये जीवजंतु सूखे जगह और भोजन की तलाश में रिहायशी इलाके का रुख करते है।