जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
सुपौल शहर के गांधी मैदान, समाहरणालय, ब्लॉक प्रांगण में कई जगह रास्ते पर पानी जल जमाव के कारण जाने में भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले में बुधवार से लगातार हो रही बारिश से पूरे जिले के शहर और गांव में जगह-जगह जल जमाव बढ़ते जा रही है। कई जगह यातायात भी बाधित हो गया।
सिमराही, वीरपुर, छातापुर, पिपरा, त्रिवेणीगंज के सड़कों पर बारिस की वजह तलाब जैसा दृश्य बना हुआ है। सुपौल शहर के गांधी मैदान, समाहरणालय, ब्लॉक प्रांगण में कई जगह रास्ते पर पानी जल जमाव के कारण जाने में भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
जबकि बिगाड़ दोनों उमस भरी गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली है। वही धान की फसल में हरियाली आ गई है। किसानों का कहना है। इस प्रकार बारिश होते रहा तो गहरी जमीन में धान की फसल को नुकसान पहुंचा सकता है। जबकि पूरे शहर में सन्नाटा दिखाई दिया लोगों की आगमन अगले दिन के भांति काम था कोसी में भी आज से थोड़ा-थोड़ा पानी बढ़ने लगा है। सरकारी कार्यालय में आने जाने वाले लोगों को बारिश के कारण कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है शहर में खासकर सब्जी विक्रेताओं में मायूसी छा गई है। हुआ अगले दिन के भांति कीमतों में काफी गिरावट हो गया है। फल से लेकर किराना दुकान में भी लोगों का सन्नाटा देखने को मिला।