AMIT LEKH

Post: कोसी का जलस्तर घटने से बाढ़ पीड़ितों को राहत

कोसी का जलस्तर घटने से बाढ़ पीड़ितों को राहत

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

शिविर में रह रहे हैं बाढ़ पीड़ित कोई दिक्कत नहीं

मवेशी के लिए भी कैंप लगाए गए हैं

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के कोसी नदी का जलस्तर धीरे-धीरे घटते घटने लगा है। सुपौल प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योतिष कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया की शिविर में जगह-जगह कैंप लगाकर मवेशी के लिए पशु चारा की व्यवस्था की जा रही है।

फोटो : संतोष कुमार

तटबंध के भीतर रहने वाले लोगों के लिए कई जगह शिविर लगाकर खाने का व्यवस्था किया गया है। जिसमें बसुआ फाटक पिपरा डाला बैरिया मंच बकोर मध्य विद्यालय कलीगंज सुरती पट्टी डभारी बसबिट्टी तेलवा बभनी घूरन अन्य जगह शिविर लगाकर बांध पर बसे लोगों को खाने का सामग्री दी जा रही है और खाना बनाकर खिलाया जा रहा है जबकि पानी कम होते ही धीरे-धीरे लोग अपने घर वापस हो रहे है।

Recent Post